राजस्थान में लॉक डाउन / ड्यूटी प्वाइंट पर केक लेकर आए लोग, चौराहे पर मना जन्मदिन

प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है। इस बीच राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार दोपहर तक यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कुल 120 हो गया है। लॉक डाउन की इस अवधि में ड्यूटी निभा रहे चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की कर्तव्यपरायणता के दिल को छूने वाले कई किस्से और तस्वीरें सामने आ रही है।


इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस सेवा के एक ऐसे अफसर आरपीएस पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की तस्वीरें भी सामने आई। जो कि जयपुर में लॉक डाउन के बीच खाकी के प्रति अपने फर्ज और ड्यूटी को निभाने में अपना जन्मदिन भूल गए। अलसुबह घर से वर्दी पहनकर घर से निकलने के बाद दिनभर सूनी सड़कों पर गश्त और इलाके में तैनात जवानों की हौंसला अफजाई करते रहे। जिस भी इलाके से जरुरतमंदों के राशन पानी और जरुरतों के फोन कॉल्स आए। उन्हें वहां तक राहत सामग्री जुटाने में व्यस्त रहे।


ड्यूटी प्वाइंट पर खड़े थे आरपीएस, राशन बांट रहे स्थानीय लोग केक ले आए


आदर्श नगर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बातचीत में बताया कि वे शाम को आदर्श नगर इलाके में राजापार्क चौराहे पर पहुंचे। जहां राशन व भोजन बांटने में जुटे स्थानीय निवासी गुलशन मक्कड़, समाजसेवी रवि नैयर को जन्मदिन का पता चला। तब वहीं किसी तरह चौराहे पर केक मंगवाया गया।


इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद चार- पांच पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। यह दृश्य देखकर आसपास के घरों में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर बर्थडे विश किया। एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कभी सूनसान सड़क पर चौराहे पर जन्मदिन मना सकूंगा। क्षेत्रवासी केक लाकर काटेंगे। ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की थी। 30 वर्ष से ज्यादा लंबी पुलिसिंग में ऐसा पहला अनुभव है। जिसने मन को भावुक कर दिया। रवि नैयर व गुलशन मक्कड़ ने बताया कि लॉक डाउन में पुलिस की अहम भूमिका है। हमारा भी हक है कि पुलिसकर्मियों के लिए अपने फर्ज को ध्यान रखें और उनका हौंसला बढ़ाएं।


पब्लिक और महकमे में है अंकल के नाम से अलग पहचान


आपको बता दें कि पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की "अंकल" के नाम से पब्लिक और अपने साथियों के बीच एक अलग ही पहचान बन गई है। इसकी वजह है उनकी दबंग छवि और आमजन की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाली पुलिसिंग की। फिलहाल वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी आदर्श नगर का पदभार संभाल रहे है और लॉक डाउन के दौरान अपने मातहत अधिकारियों और जवानों के साथ मिलजुलकर ड्यूटी निभा रहे है।


पीएम मोदी ने भी की थी पुलिसकर्मियों का हौंसला अफजाई की अपील


इस विपरित पुलिस अफसर से लेकर जवान लगातार मुस्तैद होकर ड्यूटी दे रहे है। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा के साथ इस महामारी को रोकने की जंग में शामिल पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई के लिये 22 मार्च की शाम 5 बजे ताली और थाली बजाने की अपील की थी।