भारत और अमेरिका में किस विषय में सबसे अच्छे संबंध


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका का संबंध 21 वीं सदी का सबसे अच्छा सम्बंध है। हमारी और ट्रंप की आठ माह में पांचवीं मुलाकात है। अमेरिका और भारत के संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बन रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के संबंध कुछ खास रहे हैं।हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच चल रही है बंद कमरे में चर्चा।









- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं। वे यहां पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

-अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वहां पर एक पौधा भी लगाया है।
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर ट्रंप की पत्नी भी मौजूद थीं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वागत करने राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का थोड़ी देर में होगा राष्ट्रपति भवन में स्वागत।