कुछ चैनलों पर फेक न्यूज के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी-तैसी
देश में 21 दिन का लॉकडाउन है तो हर घर में एक टीवी पर न्यूज तो चलती ही रहती है। बुधवार को बहुत से न्यूज चैनलों पर फ्लैश हो गया कि 'योगी सरकार ने सील किए 15 जिले', 'किसी को घर से कदम बाहर रखने नहीं दिया जाएगा' टाइप। इससे मचा कोहराम। उन 15 जिलों में जिनका नाम ये चैनल चीख-चीखकर ले रहे…